बच्चे मन के सच्चे वाली कहावत हुई सिद्ध। मां को किया आबकारी टीम के हवाले


नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल से दूर लगभग 70 किलोमीटर हल्द्वानी के लामाचोड़ में एक घर में शराब को अवैध रूप से बेचने की जानकारी आबकारी विभाग को मिली। आबकारी विभाग की टीम ने जाकर निरीक्षण किया तो उन्हें सफलता नही मिली। इस पर छोटे छोटे बच्चों ने बता दिया कि मां शराब बेचती है और दीवान बेड के अंदर शराब के पव्वे छुपाये हैं।

इसलिए कहते हैं बच्चे मन के सच्चे बच्चों ने आबकारी विभाग टीम को सटीक जानकारी दी तो बेड में छुपाये महिला द्वारा पाँच दर्जन के आसपास शराब के पव्वे बरामद किए गए। और छोटे छोटे बच्चों को टॉफी खिलाई गई और मां के ऊपर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। टीम में आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट, कैलाश जोशी, संजय, आनन्द, धीरेंद्र, व विनोद कुमार शामिल थे।


यह भी पढ़ें :  शर्मसार करने वाली घटना, गाय की बछिया के साथ किया कुकर्म
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now