बांसवाड़ा सियापुर स्कूल में बच्चों ने क्लास ली शिक्षक दिवस के उपलक्ष में

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|शिक्षक दिवस मनाया गया छात्र द्वारा सियापुर स्कूल में बांसवाड़ा सियापुर स्कूल में बच्चों ने क्लास ली शिक्षक दिवस के उपलक्ष में छात्र ओ ने शिक्षकों को फूल माला पहनकर स्वागत किया कक्षा 9वी की विज्ञान विषय पढ़ाई दीक्षिता पटेल ने कक्षा दसवीं में रानी शर्मा ने बच्चों को पढ़ाया छात्राओं ने कविता निबंध की प्रसूति दी दीक्षिता पटेल ने भाषण में बताएं कि यह दिन केवल डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का उत्सव है बल्कि यह शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत का भी सम्मान करता है 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा है यह दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति विधान दार्शनिक भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था दीक्षिता पटेल ने निबंध बताया प्रधानाध्यापक प्रवीण गुप्ता कन्हैयालाल डिंडोर ज्योत्सना मैडम रितु मैडम वाइस प्रिंसिपल,अस्मिता दोसी,भगवतीलाल कुलदीप,निधिश त्रिवेदी मनोज जी लता आदि स्टाफ उपस्थित रहा।


Support us By Sharing