सवाई माधोपुर 2 मार्च। राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय खेरदा मे शनिवार 2 मार्च को नो बैग डे के अवसर पर सम्मानित पत्रकार एवं वतन फाउंडेशन को विधालय मे आमंत्रित किया गया। आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, मुकेश कुमार जैन, नरेंद्र शर्मा एवं वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने माँ शारदे के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को डायरी एव पेन भेंटकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार राजेश शर्मा ने छात्र छात्राआंे को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत आवश्यक है। खेलकूद से शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल से आपके विद्यालय समाज और राष्ट्र में आपको पहचान दिलाता है। खुब मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे आपका, समाज का नाम रोशन हो। हुसैन आर्मी ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमे प्यार प्रेम से आपस मे रहते, समाज मे अच्छाई के कार्य करते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस करें। आपकी परीक्षा आने वाली है उसके लिए अच्छी मेहनत करें। इस दौरान विधालय परिवार के शिक्षक साथी रमेश चन्द गुप्ता, मनोज कुमार, रसाल मीना, ममता मीना, सरिता मीना, आकाश कुमार, पूजा, विजयलक्ष्मी, विष्णु साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त मंे संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।