नामदेव स्कूल में मनाया बाल दिवस


सवाई माधोपुर 14 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर पर नामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा चाट चौपाटी, मेहंदी प्रतियोगिता, चाचा नेहरू पोस्टर प्रतियोगिता आदि आकर्षण का केंद्र रही।
विद्यालय की प्राचार्य अर्चना शर्मा ने बताया कि बाल दिवस के अवसर बालकों ने विद्यालय में चाट चौपाटी का आयोजन किया। जिसमें भेलपुरी, पानी पतासी, समोसे कचोरी एवं दाल पकवान स्टॉल का आयोजन किया गया। जबकि छोटे बच्चों ने चाचा नेहरू एवं विभिन्न महापुरुषों के परिधान पहनकर चाचा नेहरू को याद किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ भारी संख्या में अभिभावकों ने भी विद्यालय परिसर में पहुंचकर चाट चौपाटी का आनंद लिया तथा बालकों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय व्यवस्थापक आचार्य लोकेंद्र ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बालको से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान निभाने पर चरित्रवान बनने का आव्हान किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now