सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। राज्यकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुतलपुरा जाटान में पहली से पांचवी कक्षा तक के 140 छात्र-छात्राओं को जर्सी वितरण की गई।
स्काउट सचिव महेश सेजवाल ने बताया कि भामाशाह सुरेश चंद जैन पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने उनकी पत्नी इंद्रा जैन, पुत्र पंकज जैन एवं इसी विद्यालय में गणित विषय की वरिष्ठ अध्यापिका पुत्रवधु प्रियंका जैन, राधेश्याम जैन के साथ सभी बच्चों को अपने हाथों से गर्म जर्सी पहनाई। इस अवसर पर बन्नू शर्मा खंडार द्वारा सभी बच्चों को अल्पाहार करवाया गया।
विद्यालय संस्था प्रधान श्रीमती चंचल गुप्ता एवं वाइस प्रिंसिपल विजेंद्र पाल एवं विद्यालय स्टॉफ की ओर से भामाशाह परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ बुद्धि प्रकाश वर्मा, उमा मीना, संतोष शर्मा, प्रियंका जैन, विजय लक्ष्मी अग्रवाल, राजेश कुमार जैन, पायल अग्रवाल, महेश सेजवाल, रमा मीणा, सुरमा मीना, ब्रजलता वर्मा, कल्पना भारती, इंदिरा चौधरी, संजीदा बानो, कांता रानी, कल्पना भारती, सीमा, नसीम, सीता बाई आदि उपस्थित रहे।