नई स्वेटर पहनते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे


भीलोकाझुपडा में स्वेटर व अन्य सामग्री वितरित

कोटडी। कोटड़ी पंचायत समिति की रेड़वास ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भीलों का झोपड़ा में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों एवं संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के भीख नही किताब दो अभियान के तहत जर्सी एवं टी शर्ट वितरित किये गए । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि संस्थान द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गत 7 वर्षों से संस्थाप्रधान शांतिलाल पोखरना की प्रेरणा से भामाशाहो के सहयोग से शिक्षण सामग्री, स्कूल यूनिफार्म , टीशर्ट दरिया आदि भेंट की जाती है । विधालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 66 बच्चों को स्वेटर एवं टीशर्ट वितरित किये गए । कार्यक्रम में हिन्दू युवा वहिनी के अध्यक्ष देवराज जाट एवं सामाजिक कार्यकर्ता गणपत जांगिड़ उपस्थित रहे ओर बच्चों का उत्साह बढ़ाया । संस्थानप्रधान शान्तिलाल पोखरना ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि फाउंडेशन द्वारा विद्यालय को गोद लेकर विगत 7 वर्षों से बच्चो की सभी शिक्षण सम्बंधित जरूरतों को पूरा किया जा रहा है । कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को टॉफिया, बिस्किट, कुरकरे वितरित किये जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे । संस्थान की ओर से भामाशाह का आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान लादू लाल गुर्जर, अध्यापक ज्योतिष जैन, कमलेश जाट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा शर्मा, सहायका सुगना कीर, सहयोगिन सीमा प्रजापत सहित अभिभावक उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now