आचार्य नानेश काॅलेज में बाल मेले का आयोजन
सवाई माधोपुर 6 नवम्बर। आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सवाई माधोपुर में ‘‘बाल मेले’’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवीन्द्र कुमार जैन तथा अध्यक्षता प्राचार्य डा. निधि जैन ने की निदेशक मुकेश जैन ने चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया।
प्राचार्य डाॅ. निधि जैन ने बताया कि बाल मेले का आयोजन बच्चों मे व्यावसायिक एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए किया जाता है, बाल मेले का आयोजन बच्चों में उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ उत्साह उत्पन्न करने वाला होता है। बाल मेले मे भाग लेने से बच्चो का मन प्रफुल्लित हो जाता है।
मुख्य अतिथि महोदय रविन्द्र कुमार जैन ने बताया कि चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति अत्यधिक लगाव होने के कारण उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और बाल मेले का आयोजन किया जाता है उसी उपलक्ष्य में स्थानीय महाविद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया।
बाल मेले में छात्राध्यापिकाओं ने 22 स्टाल्स लगायी गयी। जिनमें सभी छात्राध्यापिकाओं ने उत्साहपूर्वक खरीददारी की और खाने-पीने का लुत्फ उठाया।
डाॅ. सुनिल कुमार जैन व कन्हैया लाल ने बताया कि बाल मेले के आयोजन का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों में सृजनात्मकता, आत्मनिर्भरता के साथ कर्मकुशलता का प्रशिक्षण देना है। विभिन्न स्टाल्स पर स्वादिष्ट व्यंजन जैसे भेलपुरी, पानी-पताशी, सेण्डविच, कटलेट, इडली सांभर, दाल-पापड़, खम्मन, दही-पपड़ी, सब्जी-पुड़ी, कचैरी, समोसा, चाउमीन, छाछ-राबड़ी, दहीचाट, कई तरह की पकौड़ी, दही मठरी आदि का क्रय-विक्रय किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार जैन ने फीता काटकर किया।
बाल मेले में सभी छात्राध्यापिकाओं की पूर्ण रूप से क्रियाशीलता रही सभी ने भरपूर आनन्द लिया। स्टालों के अवलोकन के लिए संस्था निर्णायक मण्डल द्वारा श्रेष्ठ व्यंजन बनाने वाली छात्राध्यापिकाओं को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त संस्था निदेशक मुकेश जैन ने सभी छात्राध्यापिकाओं को कार्यक्रम केे सफल आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।