सिने स्टार अमृता राव आज उदयपुर आएंगी, अनन्य सुंदरी ग्रैंड फिनाले में निभाएंगी चीफ जूरी की भूमिका


भारतीय संस्कृति और महिला सशक्तिकरण पर आधारित ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन आज गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में

उदयपुर|झीलों की नगरी उदयपुर आज एक खास आयोजन की मेज़बानी करने जा रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव आज उदयपुर पहुँचेंगी और मिताली इवेंट्स द्वारा आयोजित “अनन्य सुंदरी” ब्यूटी कॉन्टेस्ट के ग्रैंड फिनाले में बतौर चीफ जूरी शामिल होंगी।

आयोजन प्रबंधक मिताली जैन ने जानकारी दी कि अमृता राव आज सुबह 11 बजे उदयपुर पहुँचेंगी और शाम 5:30 बजे गीतांजलि मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित ग्रैंड फिनाले में मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाएंगी।

यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के उत्थान और महिला सशक्तिकरण को समर्पित है। उल्लेखनीय है कि अमृता राव ‘विवाह’ जैसी फिल्मों के माध्यम से भारतीय परंपरा की सशक्त प्रस्तुति कर चुकी हैं, और इसी कारण उन्हें इस विशेष भूमिका के लिए आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जी.एम.सी.एच के ओनर अंकित अग्रवाल और राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के चार राउंड होंगे – रैंप वॉक, सेल्फ इंट्रोडक्शन, अटायर और टैलेंट। इन राउंड्स के आधार पर सेमीफाइनल में चयनित 20 में से टॉप 10 कंटेस्टेंट्स को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया है।

फिनाले में अमृता राव प्रतिभागियों से भारतीय संस्कृति और महिला सशक्तिकरण से जुड़े प्रश्न पूछेंगी। विजेता को “अनन्य सुंदरी” का क्राउन, ₹51,000 नकद राशि और सम्मानित सेश प्रदान किया जाएगा। फर्स्ट रनर अप को ₹21,000 और सेकंड रनर अप को ₹11,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। शेष प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  पतंजलि परिवार बांसवाड़ा के तीन योग शिक्षक बने मुख्य योग शिक्षक

ये रही टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची:
मधु मेनारिया, किरण मीणा, रचना शाह, शिवनन्दिनी सोनी, सोनिया साहू, विजेता सोनी, हीना जैन, भावना जैन, मोना जैन और अविशा सक्सेना।

इन प्रतिभागियों का चयन शनिवार को ओपेरा गार्डन में आयोजित सेमीफाइनल राउंड में जूरी सदस्यों – मिस इंडिया उषा जैन, मिस ग्रीक विजेता कृति सरूपरिया और ग्यारह बार मिस उदयपुर रह चुकी डॉ. रेखा जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में पर्यटन विभाग की डिप्टी ऑफिसर शिखा सक्सेना और एडवोकेट सोनिका जैन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं। मंच संचालन जयपुर से आए एंकर जोश ने बड़े ही प्रभावशाली अंदाज़ में किया।

देशभर से लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुँच रहे हैं, और गीतांजलि मेडिकल कॉलेज इस इवेंट का हेल्थ पार्टनर रहेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now