सवाई माधोपुर। 25 फरवरी, 2025। शहर के लोगों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद सवाई माधोपुर ने बंदर पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में बंदरों के आतंक की लगातार आमजन से शिकायत मिल रही थी। इस पर नगर परिषद ने कार्यवाही अभियान चलाते हुए बजरिया में पोस्ट ऑफिस के सामने, पीडब्ल्यूडी ऑफिस बाउंड्री एवं अन्य विभिन्न स्थानों पर पिंजरे लगाकर लगभग 50 बंदर पकड़े। इन बंदरों को पाली घाट के आसपास आबादी से दूरदराज इलाकों में छोड़ा जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद के सभी चिन्हित इलाकों से बंदर पकड़ने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि आमजन को बंदरों के आतंक से निजात मिल सके।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।