नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त ने ली मीटिंग
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 29 सितम्बर 2023। नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं आयुक्त करणी सिंह ने सभी नगर परिषद आयुक्त कार्मिको की मीटिंग ली गई। सर्व प्रथम शहर की सफ़ाई व्यवस्था को सुधारने को लेकर सफ़ाई निरीक्षको को निर्देश दिए गए। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि दिवाली आने वाली है उसी को लेकर शहर की सफ़ाई व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए सफाई निरीक्षक को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। आगे इसी क्रम में कहा कि प्रत्येक क्षेत्र के सफाई कर्मियों की ड्यूटी है कि वह अपने-अपने सर्किल क्षेत्र के कचरा डिपों के साथ-साथ गली-मौहल्लों तथा चौराहों की साफ-सफाई पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित सफाई कर्मी अपने सर्किल एरिए के पार्षदगणों से समन्वय स्थापित करें तथा उनसे वार्ड में स्थापित कचरा डिपो तथा जहां पर नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है के बारे में जानकारी ले और शीघ्र ही वहां पर साफ-सफाई करवाए।
लाइट व्यवस्था को लेकर कहा कि जो लाइट खराब है उसे सही करवाए जो लाइट सही नहीं हो सकती उसमे नई लाइट लगावे।
पट्टे व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए। एसबीएम, प्रधानमंत्री आवास, रोजगार गारंटी योजना से संबंधित कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल, आयुक्त करणी सिंह, कनिष्ठ अभियंता सुरेश शर्मा , मनमोहन दुबे, राजेश मीना, इस्माईल खान, राहुल कौशल, राजकुमारी मीना, छोटेलाल, मुकेश सैनी सैनेट्री इंस्पेक्टर, कमलेश कुमार सफाई निरीक्षक आदि कार्मिक उपस्थित रहे।