नगर परिषद सभापति शिवरतन ने किया बन रहे नाले का निरीक्षण


गंगापुर सिटी| नगर परिषद के बाईपास चौराहे से लेकर भजन आश्रम तक नगर परिषद की ओर से बन रहे नाले का निरीक्षण नगर परिषद सभापति शिवरतन ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाला के कार्य को देखा. सभापति ने निर्माण कर्ता से नाला को गुणवत्ता पुर्ण कार्य कर तैयार करने का दिशानिर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
निरीक्षण के दौरान सभापति शिवरतन अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाला निर्माण का कार्य तेज गति से किया जावे और निर्धारित समय में पूर्ण हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें साथ ही नाला निर्माण कार्य पूर्ण होते ही उसे पक्का भी करते जाए एवं खुदाई के समय निरंतर पानी का छिड़काव करते रहे जिससे धूल मिट्टी ना उड़े इसके साथ ही संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि यातायात सुगम रहे निकलने वाले लोगों को समस्या ना हो।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now