गंगापुर सिटी| नगर परिषद के बाईपास चौराहे से लेकर भजन आश्रम तक नगर परिषद की ओर से बन रहे नाले का निरीक्षण नगर परिषद सभापति शिवरतन ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाला के कार्य को देखा. सभापति ने निर्माण कर्ता से नाला को गुणवत्ता पुर्ण कार्य कर तैयार करने का दिशानिर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
निरीक्षण के दौरान सभापति शिवरतन अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाला निर्माण का कार्य तेज गति से किया जावे और निर्धारित समय में पूर्ण हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें साथ ही नाला निर्माण कार्य पूर्ण होते ही उसे पक्का भी करते जाए एवं खुदाई के समय निरंतर पानी का छिड़काव करते रहे जिससे धूल मिट्टी ना उड़े इसके साथ ही संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि यातायात सुगम रहे निकलने वाले लोगों को समस्या ना हो।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।