गंगापुर सिटी|नगर परिषद सभापति ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर स्वच्छता ब्रांड अंबेडसर एवं सफाई निरीक्षकों को लेकर बैठक ली|सर्व प्रथम शहर की सफ़ाई व्यवस्था को सुधारने को लेकर सफ़ाई निरीक्षको को निर्देश दिए गए।आज नगर परिषद कार्यालय में सभापति शिवरतन अग्रवाल ने सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक ली जिसमें सभी स्वच्छता ब्रांड अंबेडसर एवं सफाई निरीक्षकों से विचार विमर्श किया सभी ने अपने अपने विचार रखे। सभापति ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक क्षेत्र के सफाई कर्मियों की ड्यूटी है कि वह अपने-अपने सर्किल क्षेत्र के कचरा डिपों के साथ-साथ गली-मौहल्लों तथा चौराहों की साफ-सफाई पर फोकस करें।उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित सफाई कर्मी अपने सर्किल एरिए के पार्षदगणों से समन्वय स्थापित करें तथा उनसे वार्ड में स्थापित कचरा डिपो तथा जहां पर नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है के बारे में जानकारी ले और शीघ्र ही वहां पर साफ-सफाई करवाए।कचरा ऑटो टीपर में डाले गिला सूखा कचरा अलग अलग संग्रहण करे।इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड अंबेडसर अंजू मालधनी, सरोज गर्ग, गुंजन शर्मा, वर्षा नाटाणी, राहुल गुप्ता, रामभरोसी शर्मा, सफाई निरीक्षक कमलेश कुमार,सफाई निरीक्षक नवीन धामोनिया, जमादार बबलू,विकास हुपर, पप्पू, केशव, हउआ आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।