डीग|डीग जिलें में गुरुवार को नगर परिषद डीग ने लक्ष्मण मंदिर के पीछे तेली पाड़ा मौहल्ला डीग में से जेसीबी की सहायता से चबूतरों को हटाते हुए अतिक्रमण को हटाया है।
जहां मौहल्ला वासियों द्वारा विरोध किया गया।जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल व नगर परिषद कर्मचारी मौजूद थे।
नगर परिषद आयुक्त कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर डीग को अतिक्रमण को लेकर शिकायत दी थी।जहां गुरुवार को नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया है।
सिंह ने बताया कि पूर्व नोटिस दिए गये थे लोगों के लिए लेकिन उन्होंने अतिक्रमण को नहीं हटाया ।
इस मौके पर डीग शहर कोतवाली थाना अधिकारी विजय सिंह,नगर परिषद सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजवीर सिंह, यादराम,गौरव जांगिड़,सचिन शर्मा, जमादार लख्मी, परसोत्तम,पप्पू सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद कार्मिक मौजूद थे।