नगर परिषद डीग ने चलाया पीला पंजा


डीग 8 अप्रैल|नगर परिषद द्वारा मंगलवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने कामां रोड़ स्थित वार्ड नम्बर 4 में पीला पंजा चलाते हुए जेसीबी की सहायता से अवैध चबूतरें व शौचालय को ध्वस्त किया है।
नगर परिषद सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद आयुक्त कुलदीप सिंह के निर्देशन में कार्यवाही की गई है।
जहां वार्ड नम्बर 4 में भूदेव सैनी,राजू सैनी,चरण सैनी,निरोती सैनी ने आम रास्ते पर चबूतरें व शौचालय बनाकर अवैध अतिक्रमण कर रखा था।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक यादराम सहित नगर परिषद कार्मिक उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  विदेशी सरजमीं पर भारत की छाप
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now