नगर परिषद ने सफाई व्यवस्था को लेकर शुरू किया अभियान


सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए डोर टू डोर किया जा रहा कचरा संग्रहण का कार्य

सवाई माधोपुर, 25 फरवरी। नगर परिषद सवाई माधोपुर की ओर से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना ने एक आदेश जारी कर कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए है।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सफाई अभियान चलाया गया है जिसके तहत सभी वार्डों में जमादारों को प्रभारी नियुक्त कर सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए है। क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ऑटो टिपर द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक एवं जमादारों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। आयुक्त द्वारा संबंधित स्वास्थ्य एसआई से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लेकर लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि संबंधित वार्ड पार्षद से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लेकर समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील भी की है ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now