नगर विकास न्यास द्वारा शहरी विकास और स्वच्छता विषय पर विभिन्न हितधारकों से परामर्श/संवाद कार्यक्रम आयोजित
सवाई माधोपुर, 8 सितम्बर। राजस्थान मिशन 2030 अभियान का विजन डॉक्यूमेंट तैयार के लिए नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद् द्वारा शहरी विकास और स्वच्छता विषय पर परामर्श/संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को जिला परिषद् सभागार में आयोजित किया गया।
नगर विकास न्यास के सचिव अनिल चौधरी ने बताया कि ‘‘राजस्थान मिशन-2030‘‘ के अन्तर्गत विभिन्न सेक्टरवार परामर्श गतिविधियों पर नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद द्वारा ‘‘शहरी विकास एवं स्वच्छता’’ हेतु संबंधित हितधारकों से परामर्श/संवाद किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ, टाउन प्लानर्स, नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाएं, बिल्डर्स संगठनों के प्रतिनिधि, निजी नगरीय परिवहन यूनियनों के प्रतिनिधि, स्ट्रीट वेन्डर यूनियनों के प्रतिनिधि आदि ने भाग लिया।
नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना ने बताया कि नगर परिषद् द्वारा राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं नगर निकाय द्वारा किए जा रहे जनकल्याण के कार्यों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई। विभिन्न हितधारकों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गये। उन्होंने बताया कि हितधारकों से प्राप्त सुझावों को नगर निकाय द्वारा दर्ज कर मिशन दस्तावेज तैयार करने में सहयोग लिया जाएगा।
इस दौरान नगर परिषद् सभापति राजबाई बैरवा, अधिशाषी अभियन्ता अमित कुमार गोयल, स्वास्थ्य निरीक्षक गजेन्द्र सिंह सहित नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।