शहर कोतवाल ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक


आगामी त्योहारों एवं चुनाकों से संबंधित कानून व्यवस्था माकुल बनाए रखने के लिए शहर कोतवाल ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

भरतपुर 26 अगस्त । आगामी त्यौहारो एवं चुनावों से संबंधित कानून व्यवस्था माकूल बनाए रखने के लिए शहर कोतवाल दिलीप कुमार सोनी की अध्यक्षता में सी एल जी सदस्यों की बैठक शहर कोतवाली परिसर में संपन्न हुई।
बैठक में शहर कोतवाल सोनी ने बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए परिस्थितियों के मुताविक सुरक्षा के हर संभव कदम उठाए जांएगे। किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही की जाएगी तथा आपराधिक मामलो के वांछित दोषियों की धरपकड के लिए गंभीरता से हर संभव कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों वाले संवेदनशील क्षेत्रों तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में शामिल लोगों की पहचान कर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
शहर कोतवाल सोनी ने कहा कि शहर कोतवाली क्षेत्र में ऑटो रिक्शों तथा ढकेलों से लगने वाले जाम की स्थिति से राहगीरों को होने वाली परेशानी से राहत दिलाने बावत पुख्ता बंदोवस्त कराया जाएगा। इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। उन्होने क्षेत्र के दुकानदारों से भी आग्रह किया कि वह भी जाम नहीं लगने देने बावत अपनी मदद व सहयोग प्रदान करे। इस मौके पर सीएलजी सदस्यों ने शहर कोतवाली के नए कोतवाल दिलीप कुमार सोनी का माला व साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उनको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उनको विश्वास दिलाया कि सीएलजी सदस्य हर संभव अपराध रोकने में अपनी अहम् भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर सीएलजी सदस्य राजेन्द्र सारस्वत,पूर्व पत्रकार राकेश शर्मा, डा.सुरेन्द्र सारस्वत, चन्द्र प्रकाश गोयल एडवोकेट,रेणुदीप गौड, राधे श्याम गुप्ता, राहुल सोनी, कैलाश बावू गौतम, सलीम अहमद आदि ने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन पुलिस सहायक उप निरीक्षक चन्द्रशेखर ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now