शहर विधायक अशोक कोठारी ने 69 दिव्यांगजनों को वितरित की स्कूटियां


दिव्यांग जनों ने सरकार सहित सांसद अग्रवाल एवं विधायक अशोक कोठारी को दिया साधुवाद

भीलवाड़ा।शहर विधायक अशोक कोठारी ने सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में 69 दिव्यांग भाइयों-बहनों को स्कूटियां वितरित की। दिव्यांगों को स्कूटियां प्राप्त होने की बहुत खुशी थी। अब वह अपनी आजीविका के लिए इस साधन का आवागमन में उपयोग कर अपनी आजीविका, जीवन बेहतर बनाने का श्रेष्ठ प्रत्यन करेंगे। इस मौके पर आनंद चपलोत, अर्पित कोठारी, गजेंद्र सिंह राठौड़, शंकर गुर्जर, पार्षद ओम साईंराम, रामानुज, लंकेश उपस्थित थे। स्कूटियां वितरण करने में दिव्यांग पवन लोढा के साथ ही अभिषेक जैन ने काफी सहयोग किया। सभी दिव्यांग जनों ने इस पवित्र पावन कार्य के लिए सरकार और सांसद दामोदर अग्रवाल एवं विधायक अशोक कोठारी को साधुवाद दिया।


यह भी पढ़ें :  कंटेम्प्रेरी आर्टिस्ट सौरभ भट्ट को कला जगत में किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now