श्रीराम दीप ज्योति के दर्शन हुए शहरवासियों को


श्रीराम दीप ज्योति के दर्शन हुए शहरवासियों को

सवाई माधोपुर 11 जनवरी। श्रीराम-दीप अखण्ड ज्योति रथ जो गुजरात के बड़ोदरा जिले से प्रारम्भ होकर अयोध्या धाम राम जन्मभूमि जा रही है, का सुरक्षा के तहत रात्री में यात्रा नहीं करने के तहत रात्री विश्राम थाना कोतवाली, स.मा. था।
दीनदयाल मथुरिया जिला मंत्री भाजपा ने बताया कि स्थानीय रामभक्तो को इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष श्रीचरण महावर व मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने रथ के साथ चल रही टीम से सादर अनुरोध किया। जिसे स्वीकृति मिलने पर रात्री 12 बजे ही सुबह के लिए बेण्ड-ट्रोली की व्यवस्था की तथा यथासंभव कार्यकर्ताओं को फेसबुक व वाट्सएप पर सूचित किया।
सुबह 9 बजे से दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ दण्डवीर बालाजी तक श्रीराम अखण्ड दीप ज्योति को जुलुस के रुप में लाये। जहां रास्ते में सैकड़ों लोगों, महिलाओं व युवाओं ने श्रीराम दीप ज्योति की आरती करते हुए, दर्शन किये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now