सवाई माधोपुर 10 मई। शहीद रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय में 10 मई शनिवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयाजित की गई। मॉक ड्रिल में एनएसएस, स्काउट एवं एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार करना है एवं युद्ध की परिस्थिति में किस तरह निपटा जा सकता है। एनसीसी अधिकारी ले. डॉ. मुसव्विर अहमद ने बताया कि मॉक ड्रिल में केडेट्स को बम विस्फोट, बिजली गुल होने और घायलों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने जैसी परिस्थितियों में काम करने का अभ्यास करवाया। मॉक ड्रिल में छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जानकारीयां दी गई जिसमें मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा, आपालकालीन प्रतिक्रिया और बचाव अभ्यास शामिल है। इसमें केडेट्स को सायरन बजना, ब्लेक आउट सिमुलेशन, निकासी अभ्यास और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। एनसीसी का उद्देश्य केडेट्स को देश सेवा के लिए तैयार करना है ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में अपना अहम योगदान दे सके।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।