नदबई महात्मा गाँधी विद्यालय में सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यशाला


कार्यशाला में शारीरिक शिक्षकों को आपातकालीन बचाव का दिया प्रशिक्षण

नदबई। पहलगांव आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव स्थिति को देखते हुए नदबई महात्मा गांधी सीनियर विद्यालय में स्थानीय प्रशासन की ओर से सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। जिसमें शरीरिक शिक्षकों को हवाई हमला, युद्व व ब्लैक आउट स्थिति में आमजन की सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इससे पहले एसडीएम गंगाधर मीणा ने वर्तमान परिस्थति में आमजन की सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण शिविर को जरुरी बताते हुए आमजन की सुरक्षा करने व आमजन को भी सुरक्षा संबधित पहलुओं से जागरुक करने को कहा। बाद में ट्रेनर ओमवीर सिंह के नेतृत्व में डिफेंस टीम ने हवाई हमला, बम विस्फोट, आगजनी, ब्लैक आउट सहित अन्य आपातकालीन स्थिति में आमजन की बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया। वही, सीपीआर व फायर सिस्टम उपयोग के बारे में बताया। बाद में एसडीएम ने शारीरिक शिक्षकों को शनिवार में आमजन सहित निर्धारित विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति में बचाव को लेकर जागरुक करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण शिविर में तहसीलदार जगवीर सिंह बेनीवाल, एसीबीईओ सुरेश भातरा एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  आवारा सांड ने महिला पर किया हमला
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now