सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किए विकास कार्यों के शिलान्यास

Support us By Sharing

6 वार्डों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य शुरू

जयपुर 28 जून। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार का दिन विकास कार्य दिवस के तौर पर मनाया गया। विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को विधायक गोपाल शर्मा ने 6 वार्डों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा की लागत से विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान सभी 6 वार्डों के शिलान्यास कार्यक्रमों में नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर, आठ वार्डों के पार्षद, तीन मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

विधायक गोपाल शर्मा और महापौर मुनेश गुर्जर ने सिविल लाइंस विकास दिवस की शुरुआत सबसे पहले वार्ड 46 में गोविन्दपुरी, जमुना डेयरी क्षेत्र गणेश नगर के पास सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमि पूजन से की। इसके बाद उन्होंने वार्ड 42 में सुदामापुरी, गणपति विहार, पंचवटी कॉलोनी क्षेत्र में सड़क निर्माण, वार्ड 44 में गोल्ड जिम के सामने, संतोष नगर, मजदूर नगर क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य की शुरुआत की। इसके बाद वार्ड 37 में स्वामी बस्ती एवं भृगु मार्ग, बनीपार्क में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड 47 में दीवान की कोठी, सूरज नगर, सिविल लाइन में सीसी रोड और फुटपाथ निर्माण कार्य तथा वार्ड 50 में हनुमान पार्क (रावत स्कूल के सामने), विवेक विहार क्षेत्र में डामर सड़क निर्माण, सीसी रोड निर्माण, फुटपाथ निर्माण और टाइल्स लगाने का काम गुरुवार को शुरू हुआ।
इस दौरान पार्षद पवन शर्मा नटराज, रवि प्रकाश सैनी, राजेश कुमावत, धीरज शर्मा, राहुल शर्मा, रेखा राठौड़, सुभाष व्यास, मंजू राकेश बागड़ा, वहीं पार्षद प्रत्याशी अमृता शर्मा, मीना मीणा समेत मंडल अध्यक्ष राकेश गुर्जर, दिनेश यादव और राजकुमार शर्मा मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!