जयपुर 6 मई। लोकसभा चुनाव के निमित सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा रविवार रात को वाराणसी रवाना हुए। शर्मा को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ विशेष आयोजनों की तैयारी करेंगे। इसके साथ ही सौ प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान का संचालन करेंगे। रवानगी के दौरान विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 30 दिवसीय लंबे प्रवास के कारण सिविल लाइंस क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी न हो, इसलिए विधायक गोपाल शर्मा वाराणसी से ही कैंप कार्यालय का संचालन करेंगे। इसके लिए वहां पर विशेष व्यवस्था की गई है। विधायक शर्मा ने अपने सहयोगियों को वाराणसी में आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस अस्थायी कार्यालय सेटअप करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक गोपाल शर्मा के साथ 30 सदस्यीय टीम भी वाराणसी गई है। इस टीम में चुनावी रणनीति, सोशल मीडिया और कानूनी मामलों के विशेषज्ञों के साथ जनसंपर्क टीम, सर्वे टीम और एनालिस्ट की टीम भी वाराणसी पहुंची है।
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में विधायक शर्मा को रेलवे स्टेशन छोड़ने पहुंचे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।