सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा बनारस में करेंगे चुनाव प्रचार


जयपुर 6 मई। लोकसभा चुनाव के निमित सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा रविवार रात को वाराणसी रवाना हुए। शर्मा को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ विशेष आयोजनों की तैयारी करेंगे। इसके साथ ही सौ प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान का संचालन करेंगे। रवानगी के दौरान विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 30 दिवसीय लंबे प्रवास के कारण सिविल लाइंस क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी न हो, इसलिए विधायक गोपाल शर्मा वाराणसी से ही कैंप कार्यालय का संचालन करेंगे। इसके लिए वहां पर विशेष व्यवस्था की गई है। विधायक शर्मा ने अपने सहयोगियों को वाराणसी में आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस अस्थायी कार्यालय सेटअप करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक गोपाल शर्मा के साथ 30 सदस्यीय टीम भी वाराणसी गई है। इस टीम में चुनावी रणनीति, सोशल मीडिया और कानूनी मामलों के विशेषज्ञों के साथ जनसंपर्क टीम, सर्वे टीम और एनालिस्ट की टीम भी वाराणसी पहुंची है।
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में विधायक शर्मा को रेलवे स्टेशन छोड़ने पहुंचे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now