सिविल लाईंस विधायक ने विधानसभा में उठाये कई मुद्दे


जयपुर 24 जुलाई। सिविल लाईंस विधायक गोपाल शर्मा ने विधानसभा में विभिन्न मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया।
विधायक शर्मा ने देवस्थान विभाग की मांग अनुदान चर्चा के दौरान देवस्थान विभाग द्वारा मंदिरों के विकास का पैसा मस्जिदों और ईदगाहों पर खर्च किए जाने को लेकर पिछली सरकार को घेरा। वहीं श्रीगोविंद देव मंदिर के विकास कार्यों को होल्ड करने को लेकर भी उठाए सवाल। विधायक शर्मा ने पुजारियों की भर्ती को लेकर पिछली कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण के आरोप लगाते हुऐ पुजारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए कमेटी गठित करने का सुझाव दिया। वहीं मंदिर माफी की जमीनों के आवंटन में गड़बड़ी करने और मुआवजा तक नहीं देने के मामले उठाए।
विधायक शर्मा ने खाटू श्यामजी, सालासर बालाजी, श्रीनाथजी नाथद्वारा, पुष्कर को तीर्थ नगरियां घोषित कर मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की और विपक्ष से एकजुटता की अपील करते हुए समर्थन मांगा।
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने सरकार से इलेक्ट्रॉपैथी बोर्ड को सक्रिय कर प्रदेश में इलेक्ट्रॉपैथी शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने की भी मांग की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now