वादा रहा सत्ता में आये तो वोट का उतारूंगा कर्ज: सीएल सैनी


वादा रहा सत्ता में आये तो वोट का उतारूंगा कर्ज, निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी ने नई अनाज मंडी, वजीरपुर में किया जनसंपर्क

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 17 नवम्बर। निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी ने शुक्रवार को नई अनाज मंडी, श्यारोली, वजीरपुर, शेखपुरा, खरेडा, जाट बड़ोदा में जनसंपर्क किया।

निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी ने नई अनाज मंडी में एक एक व्यापारी से जनसंपर्क किया। व्यापारीयों ने निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी का स्वागत किया। सभी व्यापारियों ने कहा कि परिवर्तन की इस लहर में पूरा शहर आपके साथ है और अब गंगापुर सिटी में परिवर्तन होना तय है। मंडी में सीएल सैनी का जगह-जगह माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी ने लोगों से कहा कि परिवर्तन के लिए अपना योगदान दें। ज्यादा से ज्यादा मतदान कर परिवर्तन करे। मतदान कर क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। इसके साथ ही श्यारोली, वजीरपुर, शेखपुरा, खरेडा, जाट बड़ोदा में जनसंपर्क किया। श्यारोली में सर्व समाज के लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया। इसके साथ ही श्यारोली में सर्व समाज के लोग उतरे समर्थन में। वहां मौजूद सभी सरपंच बोले परिवर्तन होना निश्चित है। संपर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल सैनी का मस्जिद के पास मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वागत किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने छोटेलाल सैनी के समर्थन में नारे लगाये। निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल सैनी ने कहा कि वजीरपुर से हमेशां सौतेला व्यवहार किया गया है। जो भी विकास का पैसा यहाँ के लिए आया उसे अपने लोगों के क्षेत्र में ही लगा दिया। सभी प्रकार की सुविधाओं से हमेशां वजीरपुर मरहूम रहा है। लेकिन इस बार परिवर्तन की लहर है और इस परिवर्तन की लहर में आप लोगों का साथ मिला और सत्ता में आया तो अब ऐसा नहीं होगा। अब नाही जातिवाद चलेगा और नाही धर्मवाद। हम सब मिलकर काम करेंगे। इतना वादा करता हूं कि विकास को लेकर में वजीरपुर का नाम होगा। शहर के साथ अब गांवों के भी हालात बदलेंगे। लोगों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें :  वीर बाल दिवस पर श्री हरि कृपा आश्रम पर हुआ विशाल आयोजन

मैं जनता का सेवक हूं, सेवा करने आया हूँ। सर्व समाज का हित ही मेरा पहला उद्देश्य है। सर्व समाज के हितों में सदैव कार्य करूंगा। अबकी बार विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की लहर है और परिवर्तन निश्चित होगा। जनसंपर्क के दौरान भारी तादाद में सीएल सैनी के समर्थक और स्थानीय निवासी रहे। निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी ने सभी से कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और गंगापुर सिटी में परिवर्तन में अपनी भागीदारी निभाएं। परिवर्तन लाने में आप का मत और समर्थन मिलना जरुरी है। उन्होंने सर्व समाज के लोगों से वोट डालने की अपील की। इस पर सभी लोगों द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी पर भरोसा जताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now