स्वच्छ जल और जल संरक्षण जागरूकता संगोष्ठी संपन्न
प्रयागराज। नवशक्ति मिशन फाउंडेशन के तत्वाधान में संस्था के कार्यालय में जल जीवन मिशन अवेयरनेस सर्व संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता डॉ राजेश सिन्हा उप प्रधानाचार्य केशव इंटर कॉलेज प्रयागराज ने किया। मुख्य अतिथि के रूप मे कौशल्या नंद गिरि ( टीना मां ) सदस्य – राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार ने जल के महत्व के बारे में बताया और कहा कि स्वच्छ जल पीने से हम स्वस्थ और मजबूत रहते हैं। स्वच्छ जल तमाम बीमारियों का अंत है इसके साथ ही जल संरक्षण की आवश्यकता है।कार्यक्रम से पूर्व टीना मां ने नवशक्ति मिशन फाऊंडेशन के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। संगोष्ठी में आए सभी अतिथियों का स्वागत पल्लवी दयाल ने किया। मिथिलेश मौर्या ,राहुल वर्मा ,विनोद तिवारी, रंजीत कुमार ,कंचन गुप्ता ,जयप्रकाश, रमेश कुमार कोमल गुप्ता ने सभी अतिथियों की माल्यार्पण कर स्वागत किया।
संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नाजिम अंसारी ने संस्था के कार्यक्रम के बारे में विस्तार रूप से बताया कार्यक्रम में कंचन गुप्ता, रिया सिंह राहुल वर्मा वरुण कुमार ने संबोधित किया।
संगोष्ठी में मुख्य रुप मिथिलेश मौर्य , रीया सिंह , प्रियंका यादव ,धनंजय सिंह, अनुराग ,कंचन गुप्ता, विनोद तिवारी रंजीत कुमार, निष्ठगिरी ,सुषमा, पवन नंदगिरी , राहुल वर्मा , जयप्रकाश , ज्ञान सिंह , रजनी सिंह , शैलेंद्र श्रीवास्तव , अंशु कुमार सिंह , प्रमोद पांडेय , रविंद्र अवस्थी , आनंद तिवारी , पंछी पटेल ,
नवशक्ति मिशन फाउंडेशन के निदेशक आनंद कुमार ने संस्था कार्यों के बारे और आगामी योजना के बारे में बताया और जनता से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।कार्यक्रम में सभी का आभार प्रकट करते हुए दुकान जी व कोमल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।