प्रयागराज।हर घर जल योजना के तहत गांव क्षेत्र में जल निगम के पाइपलाइन बिछाए जाने में लगे ठेकेदार पूरे जिले में बेलगाम हो चुके हैं। अफसरों का शिकंजा इन पर कसता नहीं दिख रहा है उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती विभाग द्वारा गांव-गांव में इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, सड़क, नाली आदि का निर्माण कराने में करोड़ों की रकम खर्च की जा रही है लेकिन हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाए जाने में सड़क खोदकर पाइप तो डाल दिया जाता है लेकिन फिर सड़के समतल नहीं की जाती है। गड्ढे छोड़कर ठेकेदार भाग खड़े होते हैं क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उसके बाद भी हर-घर जल योजना का पाइप डालने में लगे ठेकेदारों पर अंकुश लगाने में अधिकारी सफल नहीं हो सके हैं।
जिले के जिस क्षेत्र में देखो जिधर देखो उधर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं।उत्तर प्रदेश सरकार की पूरी विकास योजना चौपट होती दिख रही है।आवा गमन के दौरान साइकिल सवार, पैदल ,बाइक सवार गड्ढे में गिरकर चोटहिल हो रहे हैं लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर ठेकेदार गंभीर नहीं है। बारा तहसील के शंकरगढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पाइप लाइन डालने के नाम पर खोदे गए गड्ढे को समतल नहीं किया है जिससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को नष्ट करने वाले इन ठेकेदारों पर आखिर अधिकारी कब कार्यवाही कर उनकी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएंगे यह क्षेत्र वासियों के जहन में एक बड़ा और अहम सवाल है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।