“नालों की सफाई या नालों से कमाई” पार्षद दीपक मुदगल

भरतपुर|नगर निगम क्षेत्र में वर्षात के पानी में कहीं रुकावट न आए इसलिए करोड़ों खर्च करके नालों की सफाई शहर के सर्कुलर रोड पर देखने को मिलेगी । नगर निगम द्वारा शहर में किए जा रहे अथक प्रयासों से लग रहा है की शायद शहर का जीर्णोद्धार हो रहा हो । शहर के अंदर से ठेली हटवाना फुटपाथ साफ कराना, पॉलिथीन बंद कराने का प्रयास। नालों की सफाई में नगर निगम जमकर सुर्खिया बटोर रहा है। पार्षद दीपक मुदगल ने बताया कि निगम के प्रयास तो हो रहे हैं लेकिन सफलता नजर नहीं आ रही इसके लिए निगम प्रशासन को गंभीर होना चाहिये। पिछले कई दिनों से सर्कुलर रोड पर बड़ी बड़ी मशीनों द्वारा नालों की सफाई का कार्य बहुत जोर शोर से चल रहा है । एक तरफ सफाई वहीं खुले डाले की ट्रॉली और डंफर में कीचड़ भरकर ले जाई जा रही है जो सड़क पर लगातार गंदगी फैलाती नजर आएगी। पार्षद दीपक मुदगल ने बताया की वर्षात से पहले नालों की सफाई पर निगम का करोड़ों रुपया खर्च किया जाता रहा है।फिर भी नाले बंद रह जाते हैं और कॉलोनियों में पानी भर जाता है उसके बाद पानी निकासी पर पुनः करोड़ों का खर्च किया जाता है। जिसमे कॉलोनियों से पंप द्वारा पानी निकाला जाता है। पार्षद ने कहा की अभी बिजली घर चौराहे से काली की बगीची तक दो मोरा नाले की सफाई चल रही है जो की शहर का मुख्य नाला है जो अजान बांध से साफ पानी निकालने के लिए बनाया था। चार दिन पूर्व हुई नाले की सफाई का ये फोटो बता रहा है कि “नालों की सफाई हो रही है या नालों से कमाई हो रही है” सफाई के बाद भी स्थिति वही बनी हुई है। मुख्य रोड से निकलने पर बदबू और गंदगी के कारण लोग मुंह बांधकर निकलते हैं तो स्थानीय लोगों का क्या हाल होगा जो बदबू और मच्छरों की मार को लगातार झेल रहे हैं। भीषण गर्मी और सामने नाले के पास बसे लोग कैसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं आखिर कोई तो जाने उनके हाल।

Support us By Sharing
error: Content is protected !!