सफाई कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर सफाई कार्य का किया बहिष्कार
अन्य समाज के सफाई कर्मियों से सफाई कराने की मांग पर अडे बाल्मिक समाज के सफाई कर्मी
वाहन चालक को मूल पद पर लगाने की मांग पर अड़े सफाई कर्मी’
कुम्हेर । नगर पालिका के सफाई कर्मी आज से हड़ताल पर चले गए और सफाई कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया और कस्बे में साफ सफाई नहीं हो सकी।
सफाई कर्मियों ने बताया कि कुम्हेर नगर पालिका मैं चार अन्य समाज के लोग काफी समय पहले सफाई कार्य के पद पर भर्ती हुए थे लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से चारों सफाई कर्मी सफाई का कार्य नहीं करते हैं और ऑफिस में बैठकर गप्पे सप्पे मारते हैं सफाई कर्मियों की मांग है कि जो चार अन्य समाज के सफाई कर्मी है उनको नगर पालिका क्षेत्र में सफाई करने भेजा जाए अगर अन्य समाज के सफाई कर्मियों को सफाई कार्य के लिए नहीं भेजा तो बाल्मिक समाज के सफाई कर्मी आज से कस्बे में सफाई कार्य का बहिष्कार किया और आज कस्बे में सफाई कार्य नहीं हुआ।
दूसरी ओर बाल्मिक समाज का एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर चलाने का कार्य नहीं करता है उसके लिए नगरपालिका के अधिकारियों की मिलीभगत से सफाई प्रभारी का कार्य दे रखा है और ट्रैक्टर चालक का कार्य सफाई कर्मी के लिए दे रखा है। ऐसे में अन्य समाज के जो सफाई कर्मियों की मांग है कि जिसे सफाई प्रभारी का कार्य दे रखा है उसे अपने मूल पद पर भेजा जाए और उनसे गंदगी ढोने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली चलवाई जाए ।अगर उसको मूल पद पर नहीं भेजा तो हम भी साफ सफाई कार्य से बहिष्कार करेंगे इसको लेकर नगर पालिका में जंग छिड़ी हुई है। सफाई चारों ओर चौपट हो गई है कस्बे में गंदगी ही गंदगी चारों ओर दिखाई दे रही है आवारा सांडों का आतंक गंदगी पर हो रहा है ऐसे में सफाई कर्मी तथा ट्रैक्टर चालक और सफाई कर्मियों में आपस में जंग छिड़ी हुई है जिसका खामियाजा कुम्हेर कस्बे के लोगों को भुगतना पड़ रहा है उधर नगर पालिका चेयरमैन राजीव अग्रवाल तथा नगर पालिका ईओ कुलदीप सिंह फौजदार और कोई भी कदम नहीं उठा रहे हैं।