2 अक्टूबर को वैश्य सेवा संस्थान द्वारा अस्पताल में साफ सफाई एवं फल वितरण कार्यक्रम


डीग| वैश्य सेवा संस्थान साधारण सभा की बैठक में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अस्पताल में साफ सफाई एवं फल वितरण करने का निर्णय लिया गया इस संस्था द्वारा पहले भी गरीब बच्चियो की शादी का जिम्मा व पक्षियों को दाना परिंदे गरीब बच्चों को किताब कॉपी जूते बस्ते हायर एजुकेशन में गरीब बच्चे पढ़ने पर वैश्य सेवा संस्थान गोद लेती है एवं तन मन धन से पूर्ण सहयोग करती है आज राकेश गोयल व विजय जैन की अध्यक्षता मे नये सदस्यो को शामिल किया गया अमित बजाज अमित गोयल अनिल जैन राजकुमार गोयल डोरीलाल बंसल अनिल बंसल अनिल जैन विशाल मामा सभी सदस्यो को सस्थान की कार्य क्षमता केवारे मे अवगत कराया गया व नये सदस्यो को साफा माला पहनाकार स्वागत किया2 अक्टूबर को विशेष रूप से तन मन धन सेअस्पताल एवं गरीब बच्चों एवं महिलाओं को आवश्यकता अनुसार फल वितरण करने का निर्णय लियाअनिल बंसल ने सभी आगंतुक सदस्यों का आभार प्रकट किया गया


यह भी पढ़ें :  शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत फुलिया कला में की गई कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now