आदर्श विद्या मंदिर गांधीपुरी शाहपुरा को स्वच्छता सम्मान

Support us By Sharing

शाहपुरा| स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरी को विद्या भारती राजस्थान द्वारा क्षेत्र स्तरीय स्वच्छता निरीक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। इस क्रम में प्रतिवर्ष विद्या भारती द्वारा जयदेव पाठक न्यास द्वारा प्रांत के तीन-तीन प्रधानाचार्य, आचार्य व सर्वाधिक शिशुवाटिका संख्या तथा शिशुवाटिका में सर्वाधिक संख्या वृद्धि वाले विद्यालय को पुरस्कृत किया जाता है। यह कार्यक्रम दिनांक 08 सितम्बर 2024, रविवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर सभागार में आयोजित किया गया जिसमें आदर्श विद्या मंदिर गांधीपुरी शाहपुरा को स्वच्छता सम्मान मे 51000/- रूपये एवं स्मृति चिह्न विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड को एवं शिशुवाटिका में सर्वाधिक संख्या के लिए 5000/- रूपये एवं स्मृति चिह्न से मीना शर्मा स्थानीय विद्यालय शिशुवाटिका प्रभारी को सम्मानित किया गया। साथ ही आदर्श विद्या मंदिर कोठार मोहल्ला शाहपुरा के प्रधानाचार्य कपिल निम्बार्क को श्रेष्ठ प्रधानाचार्य सम्मान में 11000/- रूपये एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया विद्या भारती राजस्थान द्वारा यह स्वच्छता निरीक्षण प्रतिवर्ष पूरे राजस्थान में विद्या भारती विद्यालयो में किया जाता है। भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षण संस्थान के जिला सचिव, देवराज सिंह राणावत ने स्थानीय विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष, कन्हैया लाल वर्मा, सचिव, विजय सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष, मुकेश तोषनीवाल, एवं पूरे विद्यालय परिवार को इस सम्मान हेतु बधाई दी।


Support us By Sharing