काला गोरा भैरव की पहाड़ियों पर चलाया स्वच्छता अभियान


सवाई माधोपुर 9 फरवरी। मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से संरक्षक विनोद कुमावत के नेतृत्व में भैरव दरवाजे के पास काला गोरा भैरव की पहाड़ियों पर मिशन प्लास्टिक पोलीथीन अभियान चलाया गया।
सचिव राजेश सैनी ने बताया कि मंदिर परिसर के आस पास काफी मात्रा में पॉलीथीन फैल रही थी जो हवा से उड़कर वन क्षेत्र में जाती हैं। जिससे वन्यजीवो को नुकसान हो सकता है। लोगो में प्लास्टिक पोलीथीन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पर्यावरण प्रेमीयो द्वारा अभियान चलाकर करीब 35 किलो कचरे को एकत्रित कर नष्ट किया गया। उन्होने कहा कि वन क्षेत्र के आस पास स्थित मंदिरों में कचरा पात्र अवश्य लगना चाहिए और श्रद्धालु व आमजन को इसका इस्तेमाल करने के बारे मे भी अनाउंस के माध्यम से प्रेरित करना चाहिए।
गौरतलब है कि ग्रुप की और से पिछले कई वर्षों से निरूस्वार्थ भाव से सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर प्लास्टिक पोलीथीन अभियान चलाकर लोगो को कपड़े के कैरी बैग का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी राजमल सैनी, अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका, पर्यावरण प्रेमी गणेश सैनी, सहित कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now