महाकुंभ नगर।गंगा नदी की स्वच्छता और महाकुंभ को सफल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की दृष्टिगत से आज गंगा किनारे किले घाट और संगम पर व्यापक स्वच्छता अभियान और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति, गंगा टास्क फोर्स, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, एनडीआरएफ, भारत स्काउट गाइड, गंगा विचार मंच, नगर निगम और सिफरी संस्थान के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी उपस्थित रहे तथा स्वच्छता श्रमदान में सक्रिय भागीदारी कर लोगों को प्रेरित किया । उन्होंने स्थानीय निवासियों और प्रतिभागियों से गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महाकुंभ को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के सुशील गुहानी, डीपीओ एशा सिंह, स्पीयर हेड लीडर निर्मल कांत, पूजा पर्यावरणविद् सावन कनोजिया पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के पदाधिकारी संदीप बाल्यान, डॉ. अमित पांडे, उमेश शुक्ल, विजय पाल, प्रियांशु, अपूर्वा, श्रीपती शिवांगी पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहेl कार्यक्रम के दौरान सभी ने गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा और इसे जन आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया। इस सामूहिक प्रयास ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को नई ऊर्जा दी और गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।