पीएम मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान
गंगापुर सिटी, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर की साफ सफाई और सफाई कर्मचारी का किया सम्मान
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय संगठन सचिव युवा भाजपा नेता राहुल गोयल के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आहवान पर आज गंगापुर सिटी के कई चौराहे पर सफाई कर सफाई कर्मचारी का स्वागत किया युवा नेता राहुल गोयल ने कहा है राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का देश में अहम योगदान था आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सत्य एवं अहिंसा के पुजारी स्वच्छता के प्रतीक महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जंयती की मनाई इस अवसर पर राहुल गोयल , गोपाल चौधरी, विष्णु सोनी, गोपाल परिता, केशव सोनी, सफाई कर्मी सूरज, सफाई कर्मी गोलू आदि उपस्थित थे.

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।