शाहपुरा में गांधी जयंती समारोह में स्वच्छता मित्रो का सम्मान


भारत के जन-जन का महात्मा गांधी से गहरा नाता है-डीएम बोहरा

गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य मे जिला प्रशासन व शांति अहिंसा विभाग के तत्वाधान में उपखंड कार्यालय परिसर के गांधी स्मृति स्थल पर सोमवार को शाहपुरा मे सर्वधर्म प्रार्थना सभा और महात्मा गांधी जयन्ती जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर बोहरा और उपखंड अधिकारी गेलडा ने स्वच्छता मित्रो का सम्मान किया। जिसमें नगर परिषद के कार्यरत सफाईकर्मी छोटूलाल, मंजु देवी, राजू देवी, माया देवी तथा जमादार सत्येन्द्र घूसर का सम्मान किया गया। सम्मान के दौरान जिला कलेक्टर बोहरा ने स्वयं साफा बांधकर स्वच्छता मित्रो को पहनाया तो उपस्थित सभी अतिथियों और गणमान्यजनों के जिला कलेक्टर की सराहना की।
अध्यक्षता महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिती के संयोजक अविनाश शर्मा ने की। उपखण्ड अधिकारी पुनित कुमार गेलड़ा, डा कैलाश मण्डेला, डा अरविन्द सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष बालमुकन्द तोषनीवाल, स्माइल फाउंडेशन प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, प्रधान माया जाट, एवं पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत भी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर बोहरा ने गांधी प्रतिमा को पुष्प हार पहनाकर नमन किया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे महंत सीताराम बाबा, मौलाना मुमताज, जिनेंद्र जैन, मथाई कुट्टी, ब्रम्हाकुमारी संगीतादीदी ने विश्व कल्याण की कामना की। अविनाश शर्मा ने कहा कि पूरे देश मे राजस्थान एक मात्र एैसा प्रदेश है जहां पर महात्मा गांधी के दर्शन को आमजन तक पहुचाने के उद्देश्य से शांति एवं अंहिसा विभाग का गठन किया है और इसी के बैनर तले आज गांधी जयन्ती पर पूरे प्रदेश मे ऐतिहासिक आयोजन हो रहे है। स्कूली छात्राओं ने बांसुरी, हारमोनियम, तबले आदि वाद्ययंत्रों की संगत करते हुए साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल…..वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ पराई जाणे रे….. रघुपति राघव राजा राम… गांधी प्रिय कई भजनों के साथ सर्व धर्म प्रार्थना सभा शुरूआत की। डा मण्डेला और डा सिंह ने गांधी दर्शन पर कहते हुए महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
कलेक्टर बोहरा ने कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चल कर महात्मा गांधी ने देश को अंग्रेजों से आजाद करवाया। आज भी गांधी का भारत के जन जन से गहरा नाता है। वर्तमान परिवेश में हमें उनके सिद्धांतों पर चलने की महत्ती आवश्यकता है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने गांधी द्वारा बताये गये सात पापों पर विस्तार से चर्चा करते हुये उनको जीवन मे आत्मसात करने की बात कही। निर्वाचन अधिकारी गेलडा ने उपस्थित सभी जनों को मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की शपथ दिलायी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now