जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता जरुरी-सरपंच


महिला सरपंच ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव कटारा में किया श्रमदान

नदबई क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटारा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान शुरु हुआ। जिसका शुभारम्भ ग्राम पंचायत सरपंच मिथलेश राजू फौजदार ने किया। अभियान के तहत महिला सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान करते हुए ग्रामीणों को जागरुक किया। वही, कचरा संग्रहण करते हुए स्वच्छता रखने का संकल्प दिलाया। इससे पहले महिला सरपंच ने सफाईकर्मियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता को जरुरी बताते हुए सफाईकर्मियों की हौसला-अफजाई की। वही, ग्रामीणों को पेयजल की व्यर्थ बर्बादी रोकते हुए समीपवर्ती क्षेत्र में स्वच्छता रखने का आहृवान किया। इस दौरान विकास अधिकारी सौदान सिंह, सहायक अभियंता कृष्णगोपाल शर्मा, ब्लॉक कॉर्डीनेटर रजत शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी अविनाश जैन, राजू फौजदार, विश्वेन्द्र फौजदार आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा ‘‘एक-दूजे के लिए बने‘‘ कार्यक्रम सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now