स्वच्छता से बढता हमारा आत्म विश्वास – सीताराम गुप्ता

Support us By Sharing

केवलादेव घना की स्वच्छता का लिया संकल्प

 केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पर चला सफाई अभियान

लगाई झाडू, हटाया मलवा, दिया स्वच्छता का सन्देश

भरतपुर, 30 अप्रेल। समृद्व भारत अभियान, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, नगर निगम एवं प्रशासन की ओर से मंगलवार को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक मानस सिंह, समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता एवं नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुरडक के निर्देशन में आयुष्मान भारत दिवस एवं आयुष्मान स्वच्छता सप्ताह के शुभारम्भ पर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान तथा जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफाई कराई और देशी-विदेशी नागरिकों को स्वच्छता रखने का सन्देश दिया गया। अभियान के तहत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वार व अन्दर मुख्य मार्ग पर झाडू लगा कर करीब 5 ट्राली मलवा-कचरा हटवाया गया। अभियान के दौरान निदेशक गुप्ता ने केवलादेव घना का अन्दर और बहार स्वच्छता का संकल्प लिया ! पूर्व में घना के अन्दर की सफाई कराये जाने के बाद पर्यटकों के लिए बैठक व्यवस्था हेतु सीमेंट बेंच लगवाई जा चुकी है !

निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता से हमारा आत्म विश्वास बढ़ता है और अन्य का भी हम पर भरोसा बनता है। यह एक अच्छी आदत है, जो हमको हमेशा खुश व निरोगी रखेगी। साथ ही स्वच्छता हमे समाज में बहुत गौरान्वित महसूस कराऐगी। उन्होने कहा कि स्वच्छता एक ऐसा कार्य नही है, जो पैसा कमाने को किया जाए, बल्कि ये एक अच्छी आदत है। जिसको हमे अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए अपनाना चाहिए। स्वच्छता का कार्य सबसे बडा पुण्य का कार्य है। जिसे जीवन का स्तर बढाने को एक बडी जिम्मेदारी के रूप में हर एक को अनुकरण करना चाहिए। नगर निगम के संजय सिंह, केवलादेव नेशनल पार्क के सेवानिवृत रेन्जर भोलू अबरार खान, के.पी.सिंह, उमंग गुप्ता, आकांक्षा शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, राधा कुमारी, प्रेमलता, नरेन्द्र गुप्ता, विष्णु मित्तल आदि ने आयुष्मान भारत तथा स्वच्छता अभियान पर विचार प्रकट किए और उक्त अभियान की सराहना की।

समृद्व भारत अभियान के प्रदेश प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत दिवस पर निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देश पर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य प्रवेश द्वार के बहार और अन्दर स्वच्छता अभियान चलाया गया, यह अभियान जिला प्रशासन, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में चला, अभियान के तहत नगर निगम की सफाई टीम एवं समाजसेवी आदि ने झाडू लगा कर सफाई की और जेसीवी, ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य सफाई उपकरण से करीब 52 टन कचरा व मलवा हटाया गया। साथ ही जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 कि किनारे से सफाई की। उन्होने बताया कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भ्रमण करने आए देशी व विदेशी पर्यटक सहित अन्य लोगों को आयुष्मान भारत एवं स्वच्छता का सन्देश दिया। उन्होने बताया कि आयुष्मान भारत दिवस को स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाया जाऐगा, 6 मई तक भरतपुर शहर सहित कस्वा हलैना, कुम्हेर, नदबई, वैर, खेरलीगंज, सेवर आदि स्थान पर स्वच्छता के कार्यक्रम चलेंगे और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाऐंगा।

– जीवन में स्वच्छता बनाए रखने के लाभ
निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता से हमे निवास को अच्छी जगह मिलती है, श्वास लेने को शुद्ध प्राणवायु, पीने का साफ व शुद्ध पानी, घर व पडौस में किसी प्रकार की दुर्गंद नही फैलती, साफ-सफाई से रहने से समाज में इज्जत, मच्छरों से मुक्ति, जानलेवा रोगों से बचाव, देश को स्वच्छ रखने से विदेशों में देश की तारीफ, निरोगी रहने से परिवार को आर्थिक लाभ व परिवार में सुखशान्ति, पैसा की बचत, हम भी निरोगी और पडौसी भी निरोगी साथ ही गांव व देश प्रदुषण व रोग मुक्त आदि लाभ प्राप्त होते है।

स्वच्छता का लिया संकल्प
निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि नगर निगम एवं प्रशासन का सहयोग लेकर जनवरी माह में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के अन्दर सफाई कराई गयी और पर्यटकों के विश्राम हेतु सीमेंट की कुर्सियां लगवाई जा चुकी है ! अब घना के बहार मुख्य द्वार के दोनों और की बाउंड्री की सफाई करवाई जा रही है एवं घना के सामने से भी सफाई करवाई जायेगी ! जिससे घना के बहार स्वच्छता नज़र आयेगी और देशी-विदेशी पर्यटक सहित इसके सामने से गुजरने वाले लोगों को भरतपुर साफ दिखाई देगा !


Support us By Sharing