डायट में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत श्रमदान संपन्न
प्रयागराज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिनके 154वीं जयंती के एक दिन पूर्व स्वच्छता ही सेवा 2023 राष्ट्रीव्यापी अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर 01 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे से स्वच्छता के लिए 1 घंटे का श्रमदान कर बापू को जनसहभागिता के माध्यम से स्वच्छांजलि दिया गया। रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के साथ समस्त वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्ता, कार्यालय स्टॉफ तथा समस्त प्रशिक्षुओं के साथ डायट परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में अहम योगदान है। यह हमारे स्वस्थ जीवन का हिस्सा है। इसके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। हमें अपने घर व परिसर के साथ ही आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रतिदिन श्रमदान करना चाहिए। लेकिन प्रतिदिन नही हो पा रहा है तो सप्ताह में 1 घंटा जरूर स्वच्छता का काम करे। स्वच्छता से दूर ना भागे बल्कि इसको अपनी आदतों में डालें और स्वयं के साथ परिवार, स्कूल, कॉलेज के बच्चों व समाज के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने घर के साथ ही अपने कार्य स्थल की सफाई भी हमारे सफाई कर्मी के साथ हमारी भी जिम्मेदारी है। हम अपने कार्यालय कक्ष व परिसर को साफ रखकर अपने सफाई कर्मी की मदद कर सकते हैं। ये कार्यक्रम केवल सरकार का नही बल्कि जनहित के लिए है, स्वच्छता को अपनाने से बीमारी को दूर भगाया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया की जिन प्रशिक्षुओं का इंटर्नशिप लगने वाला है वो सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो को स्वच्छता के प्रति अवश्य जागरूक करे। साथ ही प्रवक्ता और प्रशिक्षुओं को स्वच्छता जैसे पुनीत कार्यों को तन और मन लगा कर करना चाहिए। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार, रत्ना यादव, ममता यादव, तरन्नुम असदी, प्रवक्ता ऋचा राय, शबनम, निधि मिश्रा, वर्तिका कुशवाहा, सुरभि सिंह, मनीषा प्रकाश, रश्मि चौरसिया, डॉ. राजेश कुमार पांडेय, डॉ. अब्दुल मोहयी, डॉ. अमित सिंह, पंकज यादव, वीरभद्र प्रताप, विवेक त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, समेत कार्यालय स्टाफ, डी.एन.एस. स्टाफ, समस्त डी.एल.एड. प्रशिक्षु 2021 और 2022 बैच उपस्थित रहते हुए श्रमदान किए। डायट में स्वच्छता अभियान दोपहर 01 बजे तक चला प्राचार्य बताए कि अब माह के प्रत्येक शनिवार को डायट कैंपस में स्वच्छता श्रमदान चलेगा जिसमे प्रवक्ता, छात्राध्यापक, स्टॉफ सभी को शामिल रहना होगा।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।