स्वच्छता शपथ व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


बयाना 21 सितम्बर। कस्बे के श्री अग्रसेन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े के अंतर्गत “स्वच्छता शपथ” व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य बरखा तोमर ने स्वंयसेविका छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई व बताया गया कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था। उसमें सिर्फ अंग्रेजों की गुलामी से ही आजादी ही नही थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित भारत की कल्पना भी थी। हमारा कर्त्तव्य है कि गंदगी को दूर करके स्वच्छ भारत बनाए। जिसकी शुरुआत सबसे पहले स्वंय से करनी होगी। एनएसएस प्रभारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्रा कुमारी हर्षिता, अंजली, वीना, हेमलता, ममता, गीता आदि ने भाग लिया।इस मौके पर डॉ. कुमार गौरव, रितु मित्तल, अविनाश गुप्ता, संध्या दिवाकर स्वयंसेविका नीरू, खुशी, रीना, गुडिया, तनु कुमारी आदि भी मौजूद रहीं।


यह भी पढ़ें :  पंचायत समिति सदस्य के लिए पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now