जिला गंगा समिति द्वारा शंकर घाट पर चलाया गया स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम


प्रयागराज। रविवार को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जिला गंगा समिति प्रयागराज द्वारा शंकर घाट पर गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह ने उपस्थित लोगों को गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक किया और घाटों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को फैलने से रोकने का आह्वान किया और कहा नदियां हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,और इसकी स्वच्छता और संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों ने घाट पर श्रमदान कर कूड़ा-कचरा साफ किया और इको-फ्रेंडली प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए नमामि गंगे के कपड़े के बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में अनीश यादव , रविंदर पांडे  आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  Prayagraj : श्री राम कथा में छठवें दिन उमड़ा जन सैलाब, सीता राम विवाह की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now