प्रयागराज। रविवार को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जिला गंगा समिति प्रयागराज द्वारा शंकर घाट पर गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह ने उपस्थित लोगों को गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक किया और घाटों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को फैलने से रोकने का आह्वान किया और कहा नदियां हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,और इसकी स्वच्छता और संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों ने घाट पर श्रमदान कर कूड़ा-कचरा साफ किया और इको-फ्रेंडली प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए नमामि गंगे के कपड़े के बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में अनीश यादव , रविंदर पांडे आदि मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।