नपा प्रशासन की अनदेखी से चरमराई शहर की सफाई व्यवस्था


स्कूल के गेट पर लगे कचरे के ढ़ेर, डस्टबिन से कचरा नहीं उठा रहे सफाईकर्मी

बयाना 03 सितंबर। बयाना नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते पिछले काफी समय से शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को बयाना कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैन गेट पर देखने को मिला। जहां गेट के बगल में रखा डस्टबिन कचरे से पूरी तरह से भरा हुआ है। कचरे डस्टबिन पूरा भर जाने के कारण कचरा नीचे जमीन पर फैल रहा है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी दिनों से डस्टबिन से कचरा साफ नहीं किया गया है। गंभीर बात यह है कि स्कूल के ठीक बगल में ही कोतवाली थाना प्रभारी का आवास भी है। मुख्य गेट पर ही कचरा लगा होने से स्कूल आने वाले बच्चों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। स्कूल प्रिंसिपल श्रीधरसिंह गुर्जर ने बताया कि स्कूल के गेट पर नियमित सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों को लिखा जाएगा। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि स्कूल के गेट पर लगे कचरे के ढेर के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो सफाईकर्मी भेजकर कचरा साफ कराया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now