गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। फव्वारा चौक के नाले की सफाई नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल के निर्देशन में हुई। नाले को कर्मचारियो ने युद्ध स्तर पर तले झाड़ सफाई की है। सभापति ने कार्मिकों को निर्देष दिए की जल्द से जल्द नाले की सफाई की जाए जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। सभापति ने बताया कि जीवन में स्वच्छता से तात्पर्य स्वस्थ होने की अवस्था से भी है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हमें इधर-उधर कचरा नहीं भेजना चाहिए। कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। कहा भी गया है अत: स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। अत: स्वच्छता को अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं। अत: स्वच्छता के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।
मे सभी शहरवासियो से अनुरोध करता हूं कि सभी अपने घर के बाहर बल्ब जरूर लगाएं जो घर सक्षम है वह अपने घर के बाहर कैमरे लगाए जिससे अपराधो पर रोकथाम लगे।
![](https://aawazaapki.com/wp-content/uploads/2025/01/Pankaj-Sharma-min.png)
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।