गंगापुर सिटी, पंकज शर्मा, 19 सितम्बर 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार विश्व पर्यटन दिवस पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय स्थित पार्क में समस्त जिला स्तरीय अधिकारिओं द्वारा स्वच्छता श्रमदान किया गया|
जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से शुरू होकर 01 अक्टूबर तक संचालित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आज विश्व पर्यटन दिवस पर यहाँ स्वच्छता श्रमदान चलाया जा रहा है| स्वच्छता श्रमदान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सन्देश को जन-जन तक पहुँचाना है| अपने नगर एवं ग्राम पंचायतों के साथ-साथ पार्क एवं पर्यटन स्थलों को भी स्वच्छ बनाना है| साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप स्वच्छ राजस्थान की परिकल्पना को भी साकार करना है|
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता बदन सिंह गुर्जर, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राधेश्याम मीना समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।