नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड संख्या 8 के विद्यालय में स्वच्छता एप की दी जानकारी
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सुमंगल सेवा संस्थान एवं नगर परिषद भीलवाडा के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन रखा गया। संस्थान के सदस्य अमित काबरा ने बताया की आरके काॅलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वार्ड संख्या 8 स्कूल मे आयोजित स्वच्छता कार्यशाला मे नगर परिषद मे सेवारत स्वच्छता नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र बैरागी द्वारा सभी विद्यार्थियो को स्वच्छता एप का उपयोग कर जागरूकता अपनाने, स्वच्छ सर्वेक्षण मे सहयोग करने और ऑटो टिप्पर मे कचरे के प्रथक्कीकरण कर नियमित रूप से स्वच्छता अपनाए जाने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यशाला में विद्यालय संस्था प्रधान विजय लक्ष्मी ने सभी बालक बालिकाओं को स्वच्छता अपनाने की शुरूआत स्वयं से करने और अपने घर, मोहल्ले के साथ साथ विद्यालय मे भी स्वच्छता अपनाने के तरीकों को बताया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक राजैन्द्र काबरा, मीनाक्षी जैन, रंजना पोरवाल, हर्षिता विजयवर्गीय सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। अंत मे उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाकर कार्यशाला का समापन किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।