आगामी त्यौहारों को देखते हुए सीएलजी और शांति समिति की बैठक


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। पुलिस थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए सीएलजी और शांति समिति की बैठक कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी मनोज खेमादा और बांसवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक श्याम सिंह और कुशलगढ़ थाना अधिकारी रूप सिंह चारण नायब तहसीलदार माधव लाल चटपटा उनकी मौजूदगी में आगामी त्यौहार होली रमजान ईद और रामनवमी चेटीचंड पर्व को देखते हुए शांति से त्योहार मनाने और होली पर दुल्हन डी त्योहार को भाईचारे के साथ मनाने का हावान किया उन्होंने कहा कि इन सब त्यौहार को आप लोग भाईचारे के साथ अपना त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और आतंकवादी गतिविधियो वाले व्यक्तियों पर निगरानी बनाए रखें जिस किसी प्रकार की कोई घटनाएं नहि घटें आपको अपराधिक व्यक्ति नजर आवे तो आप तत्काल पुलिस को सूचित करें और पुलिस का सहयोग बनाए रखें बैठक में पंकज दोषी सुरेश मेडा शमशु गोविंद नाथु राकेश कोठारी रितेश गादीया सहित सीएलजी और शांति समिति के सदस्य और पुलिस स्टाफ बैठक में उपस्थित था।


यह भी पढ़ें :  दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now