लालसोट 29 मार्च। एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में लालसोट थाना अधिकारी श्रीकिशन मीणा, सीएलजी सदस्यों एवं शहर रक्षकों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में थाना अधिकारी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए चर्चा की। साथ ही रामनवमी, ईद, गणगौर एवं हेला ख्याल दंगल त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे से मनाने की बात कही।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।