कुशलगढ़| आज दिनांक 28 अप्रैल को कुशलगढ़ एसडीएम डॉ.मनोज ख़ेमादा की अध्यक्षता में ओर रूपसिंह चारण सीआई थाना प्रभारी द्वारा कुशलगढ़ थाना परिसर में अक्षय तृतीया पर होने वाले बालविवाह की रोक थाम व आम जन में जागरूकता पैदा करने व इसकी कानूनी प्रावधानों से अवगत कराने और पहलगांव में हुए आतंकी हमलों के मध्य नजर कानून व्यवस्था के संबंध में आज थाना कुशलगढ़ आमजन सीएलजी सदस्यों की मीटिंग रखी गई। इस दौरान उद्योगपति मुकेश अग्रवाल कौशर समिति पूर्व नपा पार्षद,धरोहर NGO सेवा संस्थान से लीना ठाकुर कमलेश खड़िया संजय पिठाया एसआई नपा बादर मईडा चरकनी हिम्मतसिंह राणावत मनोज पटेल जमादार विजय दलिया अमित सिंह चौहान वहीद खान पाटी विजय प्रजापत हिमांशु निगम वार्जी रावत कुशल राव जगमाल पत्रकार अरुण जोशी,राजू पिठाया,पुलिस कांस्टेबल मनोज पाटीदार सहित कई सीएलजी सदस्यों ओर पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे।