बाल दिवस पर क्लाइमेट चेंज कार्यक्रम आयोजित


लालसोट 14 नवम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोब में बाल दिवस पर स्काउट गाइड का क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डोब के स्काउट विधार्थियों ने डोब स्थित बालाजी परिसर में ग्रामीणों एवम आम नागरिकों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने और प्रदूषण नही फैलाने की अपील की। इस दौरान परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन और प्लास्टिक बोतल का निस्तारण किया गया।
प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर पेपर बैग क्लॉथ बैग का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होने बताया की स्काउट गाइड लालसोट संघ की अभिनव पहल हवाई यात्रा से स्काउट विधार्थी बहुत खुश है। स्थानीय विद्यालय के छात्र तेज सिंह का चयन इस यात्रा के लिए हुआ है। इस दौरान एडवांस ट्रेनर प्रभू लाल सैनी ने सभी स्काउट विधार्थियों को इसी प्रकार आगे बड़ें उन्हे मोटिवेट किया।
क्लाइमेट डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर महेंद्र कुमार साहू व्याख्याता ने इस दौरान ऊर्जा संरक्षण मौसम जलवायु मिशन लाइफ की जानकारी दी। इस दौरान स्काउट तेज सिंह के परिजन और ग्रामीण वासियो ने स्काउट गाइड की इस पहल के लिए प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा के कार्यों को सराहा। प्रधानाचार्य ने बताया कि हवाई यात्रा बीकानेर के लिए 21 से 23 नव तक प्रस्तावित है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now