डॉ. गणपतलाल को क्लिनिकल एक्सीलेंस अवार्ड


सवाई माधोपुर 1 अप्रैल। सेहत साथी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इम्पल्स इंटरनेशनल स्पोर्ट्स रिहेबिकोन सीजन 3 में जिले के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गणपतलाल वर्मा को क्लिनिकल एक्सीलेंस अवार्ड सीनियर केटेगरी से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और मरीजों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए दिया गया। इस इवेंट में फिजियोथेरेपी और खेल पुनर्वास में हो रहे नवीनतम शोधों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर चिकित्सा और खेल विज्ञान जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित थीं, जिन्होंने फिजियोथेरेपी और स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन के क्षेत्र में हो रहे विकास को सराहा।
डॉ. वर्मा पिछले 13 वर्षों से फिजियोथेरेपी क्षेत्र में कार्यरत हैं और उन्होंने 40 हजार से अधिक मरीजों को सफलतापूर्वक उपचार प्रदान किया है। उनकी विशेषज्ञता ऑर्थाेपेडिक, न्यूरो और पीडियाट्रिक रिहैबिलिटेशन में है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now