भू-जल सप्ताह का समापन कार्यक्रम हुआ संपन्न

Support us By Sharing

भू-जल सप्ताह का समापन कार्यक्रम हुआ संपन्न

प्रयागराज।16 से 22 जुलाई 2023 तक भूजल सप्ताह के सफल आयोजन हेतु 22 जुलाई 2023 को ‘‘यह संकल्प निभाना है-हर एक बूॅद बचाना है’’ विषय बिन्दु पर केन्द्रित भूजल सप्ताह के समापन दिवस पर सरदार बल्लभ भाई पटेल केन्द्रीय चिकित्सालय, विकास खण्ड-भगवतपुर प्रयागराज में वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही भूजल सप्ताह का समापन कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्ष बचाने के साथ-साथ भूजल स्तर को बचाने एवं संचयन किये जाने की आवश्यकता है तब ही हमारे वृक्ष एवं जीवन सुरक्षित रहेंगे। महापौर गणेश केसरवानी, विधायक शहर पश्चिमी सिद्वार्थ नाथ सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी ने वृक्ष के साथ-साथ भूजल संचयन के महत्तव को बताया।एक विचार गोष्ठी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें आशु पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज द्वारा समस्त अधिकारियों के साथ जल संरक्षण पर वार्ता की गयी तथा शपथ दिलाई गयी। ग्राम विकास अधिकारी, श्रृग्वेरपुरधाम द्वारा जल संरक्षण एवं वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित कराया गया। रवि शंकर पटेल एव अर्चना, सिंह हाइड्रोलाजिस्ट ने सभा में उपस्थित पुरूषों/महिलाओं को जल संरक्षण एवं संचयन की विधियों से अवगत कराया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *